Free Fire MAX लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Weekend Survivor इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को 1000x Gold पाने का शानदार मौका दे रहा है। गोल्ड कोइन्स की मदद से आप गेम में कई आइटम्स पा सकते हैं। इवेंट के जरिए प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। इस इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि यह इवेंट कुछ ही दिनों के लिए गेम में लाइव है। गेमर्स के पास इसके जरिए आइमट पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। आइये, इस इवेंट की डिटेल के लिए डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX Weekend Survivor Event
Free Fire MAX Weekend Survivor इवेंट की शुरुआत गेम में 8 मार्च को ही हो गई थी। यह गेम 11 मार्च तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेम में आज इवेंट का आखिरी दिन है। इवेंट में गोल्ड कोइन्स के साथ-साथ Bat-Buttercup Dusk स्किन पा सकते हैं। इसे पाने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा।
रिवॉर्ड और टास्क की लिस्ट
- फ्री फायर मैक्स में 90 मिनट तक सर्वाइव करने के पर प्लेयर्स को 1000x गोल्ड कोइन्स मिलेंगे।
- 190 मिनट तक सर्वाइव करने पर गेमर्स को फ्री में Bat-Buttercup Dusk स्किन मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या फिर Lone Wolf मोड्स किसी में भी गेम खेलकर टास्क पूरा कर सकते हैं। हम प्लेयर्स को सलाह देंगे कि गेमर्स बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड में खेलकर आसानी से टास्क पूरा कर सकते हैं। गेमर्स एक दिन में ही इनमें से कोई टास्क पूरा कर सकता है।
कैसे क्लेम करें रिवॉर्ड?
- इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
- इसके बाद आपको गेम खेलकर टास्क पूरा करना होगा।
- फिर आपको गेम के होम पेज पर इवेंट सेक्शन में जाना होगा। यह आपको लॉबी स्क्रीन में मिलेगा।
- अब आपको Activities टैब में जाना होगा। यहां आपको Weekend Survivor इवेंट का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप आसानी से आइटम अपने नाम कर सकेंगे।
Post a Comment