IPL 2024 के बाद ये 15 खिलाड़ी होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना, तो ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर


 T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  शुरू हो चुका है. सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है. आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये आईपीएल सीजन आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से खास रहने वाला है. इस आईपीएल सीजन के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते हैं. वहीं ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस टी20 वर्ल्ड कप से हटाया जा सकता है.

T20 World Cup 2024 के लिए किसे मिलेगी जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी लगभग वही खिलाड़ी होंगे. एक या दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इसमें यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह का नाम शामिल है. इन तीनों युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. इन तीनों के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता इन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं.

Rishabh Pant के लिए T20 World Cup 2024 में जगह मिलना मुश्किल

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, अब वह करीब 15 महीने बाद वापस लौटे हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी दिल्ली टीम में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है. लेकिन अब उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें लय में आने में वक्त लग सकता है. उनकी जगह केएल राहुल और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

T20 World Cup 2024 के लिए Team India के संभावित 15 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी\ उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, रवींद्र जडेजा

0/Post a Comment/Comments