IPL 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच रविवार (24 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) और लखनऊ के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के बीच ब्रोमांस (Bromance) देखने को मिला है।
क्रुणाल ने संजू का लगा लिया गले
ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के पावरप्ले के आखिरी ओवर में देखने को मिली। यहां क्रुणाल पांड्या गेंदबाज़ी करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने रियान पराग को चमका दिया। पांड्या की गेंद पर रियान पराग गेंद को मिस टाइम कर बैठे जिसके बाद वो गेंद हवा में उठ गई।
यहां क्रुणाल पांड्या के पास मौका था कि वो गेंद को लपक लें, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तब वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े संजू सैमसन के कारण सफल नहीं हो पाए। क्रुणाल संजू से टकरा गए जिस वजह से वो गेंद निकल गया। राजस्थान रॉयल्स के हाथों से भी बड़ा मौका निकल गया था, लेकिन यहां क्रुणाल भी ये जानते थे कि संजू सैमसन ने ये जानबूझकर नहीं किया है जिस वजह से उन्होंने संजू से भिड़ने की जगह उन्हें गले से लगा लिया। यही वजह हैं फैंस को ये बोमांस देखने को मिला।Krunal Pandya collides with Sanju Samson. His reaction immediately after is heart warming 🫶🏻#IPL2024 #RajasthanRoyals #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/0n1UdnwrHh
— Akash Dhanurkar (@Akashdhanurkar1) March 24, 2024
टीमें इस प्रकार हैं।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
Post a Comment