IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीखों के ऐलान के बाद तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी शुरुआती 17 मैचों की ही घोषणा की गई है. बाकी मैचों का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा. इस बार के आईपीएल (IPL) में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं, जिससे इस साल का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है. लेकिन इस साल कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के रिश्तेदार भी इस सीजन में खेलते नजर आएंगे.
इन दिग्गजों के रिश्तेदार खेलते दिखेंगे इस साल IPL
दरअसल, इस साल के आईपीएल (IPL) में कई मशहूर खिलाड़ियों के रिश्तेदार भी खेलते नजर आएंगे. इनमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tednulkar) का नाम भी शामिल है. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस साल भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते नजर आएंगे. पिछले साल ही वह मुंबई टीम के लिए खेले थे. वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar) भी इस साल आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे. मयंक इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से टीम से ट्रेड कर के आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है.
काफी मजेदार होने वाला है IPL 2024
इस साल आईपीएल (IPL) का मजा दोगुना होने वाला है. इस साल कई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बड़े बदलाव किए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम सबसे पहले आता है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल मुंबई टीम की कप्तानी करने वाले हैं. वहीं,गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम में मेंटर के तौर पर शामिल हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। ये सभी चीजें इस सीजन को काफी दिलचस्प बनाने वाली हैं.
Post a Comment