सुयश शर्मा ने लपका फ्लाइंग कैच, छीन ली काव्या मारन की खुशियां; देखें VIDEO​​​​​​​

 


Suyash Sharma Catch: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत हुए कुछ ही दिन हुए हैं और इसी बीच फैंस को अभी से दिल की धड़कन रोकने वाले मुकाबले देखने को मिल गए हैं। बीते शनिवार (23 मार्च) भी ऐसा हुआ। इडेन गार्डेंस के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसे केकेआर ने आखिरी ओवर में 4 रनों से जीतकर अपने नाम किया।

Impact Player ने लपका कैच, छीन ली काव्या मारन की खुशियां

इस बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का दिल टूट गया। दरअसल,  एक समय ऐसा था जब हैदराबाद की टीम जीत से काफी दूर थी, लेकिन फिर मैदान पर हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शॉट लगाने शुरू किये।

19वें ओवर में तो क्लासेन ने छक्के चौके की बरसात ही कर डाली और मिचेल स्टार्क को 25 रन ठोके। अब हैदराबाद को जीत के लिए 20वें ओवर से सिर्फ 13 रन चाहिए थे। ये ओवर हर्षित राणा कर रहे थे जिसमें भी क्लासेन ने पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला। अब SRH जीत से सिर्फ 7 रनों की दरकार थी। यहां से मैच पटलना शुरू हुआ। क्लासेन ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया जिसके बाद तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद आउट हो गए।

इसके बाद चौथी गेंद पर हैदराबाद को सिंगल मिला जिससे क्लासेन के पास स्ट्राइक आ गई। यहां सभी को लगा था कि क्लासेन एक बड़ा शॉट लगाकर अपनी टीम की झोली में जीत डाल देंगे, लेकिन यहां कुछ अलग ही हुआ। क्लासेन ने हर्षित राणा को पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ना चाहा जिस पर गेंद उनके बैट का किनारा लेकर हवा में चली गई। ये बॉल हवा में थी जिसके बाद सीन में इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा आए यहां सुयश ने पीछे की तरफ दौड़ लगाई और फिर हवा में छलांग लगाकर एक शानदार फ्लाइंग कैच पकड़ लिया।

ये वो पल था जहां हैदराबाद के फैंस ये समझ गए थे कि अब ये मैच उनके हाथों से निकल गया है। सिर्फ फैंस ही नहीं SRH की मालकिन काव्या मारन को भी ये अहसास हो गया था कि सुयश शर्मा के कैच ने उनके टीम के जबड़े से मैच छीन लिया है। यही वजह है कुछ समय पहले खुशी से जश्न मनाने वाली काव्या मारन के चेहरे पर उदासी छा गई और वो बेहद मायूस चेहरे के साथ कैमरे में कैद हुई।

मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इडेन गार्डेंस में सनराइजर्स के नए नवेले कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद आंद्रे रसेल (64) और फिल साल्ट (54) की तूफानी पारियों के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे।

इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में क्लासेन का विकेट हर्षित राणा ने चटका दिया और फिर ये मैच केकेआर ने 4 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया।

0/Post a Comment/Comments