आगामी आईपीएल सीज़न से पहले विराट कोहली आरसीबी के खेमे से जुड़ चुके हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं।
आगामी आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ गए हैं। लगभग दो महीने से अधिक समय के बाद विराट ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। विराट कोहली का इस समय एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं।
आरसीबी ने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आरसीबी की महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर पुरुष टीम पर और भी दबाव बना दिया है क्योंकि आरसीबी की पुरुष टीम पिछले 16 सालों से एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे ही सीज़न में पहली बार खिताब जीत लिया।
Virat Kohli playing Football with Glen Maxwell in RCB camp, Bengaluru #RCBUnboxpic.twitter.com/DhF8fMITUD
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) March 18, 2024
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोफी मोलिनेक्स (Sophie Molineux) और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद विराट कोहली ने भी वीडियो कॉल के जरिये टीम को बधाई दी। इस दौरान आरसीबी की महिला टीम काफी खुश भी नजर आई।
वहीं, अगर इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो दिल्ली की टीम सिर्फ 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट श्रेयंका पाटिल को मिले। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल मैच को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर और 115 रन बनाकर जीत लिया।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 4 चौको की मदद से 35* रन की पारी खेली। सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली की तरफ से एक-एक विकेट शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने लिया।
Post a Comment