WATCH: चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर फैन ने दिखाया स्वैग, बवाल से पहले हुई पुलिस की एंट्री

 


बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 10वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आसानी से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस का भी जलवा देखने को मिला। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक केकेआर फैन का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये केकेआर फैन केकेआर की जर्सी पहने हुए स्टैंड में बैठा हुआ है और अकेला ही आरसीबी फैंस को चिढ़ा रहा है। इस दौरान वो केकेआर की जर्सी पर लगे हुए लोगो की तरफ भी इशारा कर रहा होता है तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी आकर इस फैन को शांत करवाते हैं और उसे उसकी सीट पर बिठाते हैं।

अगर पुलिसकर्मी बीच में ना आते तो शायद आरसीबी फैंस और इस फैन के बीच हाथापाई भी हो सकती थी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 59 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने मैच को 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 186 रन बनाकर जीत लिया। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी की मदद से उन्होंने आईपीएल में 1000 रनों का भी आंकड़ा पार कर लिया। नरेन ने भी 22 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली और टीम को आसान सी जीत दिलाई।

इस मैच में जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पॉइंट्स टेबल में भी उथल-पुथल मचा दी है। ये केकेआर की दो मैच में लगातार दूसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट +1.047 है। राजस्थान एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, तीन मैच में आरसीबी को दूसरी हार मिली है और उसका नेट रनरेट -0.711 हो गया है। हार के बावजूद भी टीम टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है।

0/Post a Comment/Comments