ACC Men's Premier Cup 2024: ओमान में खेले गये Asia Cup क्वालीफ़ायर के फाइनल में यूएई ने ओमान को 55 रनों से बुरी तरह हराकर 2025 में होने वाले Asia Cup के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसके अलावा 20 अप्रैल को तीसरे स्थान के मुकाबले में हांगकांग ने नेपाल को 4 विकेट से हराया।
Asia Cup के लिए फिर से क्वालीफाई नहीं कर पाई ओमान की टीम
फाइनल में टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 204/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान मुहम्मद वसीम ने 56 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए उन्होंने अलीशान शराफु (28 गेंद 34) के साथ 93 और विष्णु सुकुमारन (14 गेंद 18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई। आसिफ खान ने 16 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 149/9 का स्कोर ही बना सकी। मेजबानों की शुरुआत की खराब हुई थी और 11 के स्कोर तक उनके 3 विकेट गिर गये थे। प्रतिक अठावले ने 30 गेंदों में 49 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत के आसपास भी नहीं ले जा सके। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 139/8 का स्कोर बनाया, जिसमें दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 29 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली। हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला ने सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में हांगकांग ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अंशुमन रथ को 50 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को टूर्नामेंट में 269 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। यूएई के अलीशान शराफु ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 278 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में ओमान के आकिब इल्यास ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।
Asia Cup क्वालीफ़ायर में कुल मिलाकर 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और टूर्नामेंट में 24 मैच खेले गये।
Post a Comment