Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। क्योंकि इस रंगा रंग टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का चुनाव किया जाएगा। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियां अपने प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का मौका दे रहे हैं।
मगर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की योजनाएं कुछ और हैं। उन्होंने टीम इंडिया के एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस सीजन केवल एक मैच में खेलने का मौका दिया और इसके बाद उसे अन्य खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम सौंप दिया गया। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को आईपीएल के जारी सीजन में मौके नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने अपना एक मात्र मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को खेला था। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।
ऐसे में यह होनहार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर पा रहा है। यह मेगा इवेंट इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा।
ऐसा रहा है वाशिंगटन सुंदर का करियर
24 साल के वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि, उन्होंने सुंदर की पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया।
युवा ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में 9 मैच जबकि, 2023 में 7 मैच खेले। वहीं, इस सीजन अब तक उन्हें केवल 1 मैच खेलने का मिला है। ऐसे में अब उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है। अपने आईपीएल करियर में सुंदर ने 59 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 378 रन बनाए हैं और 36 विकेट हासिल किए हैं।
Post a Comment