‘मैं बेवकूफ हूँ….’विराट कोहली ने किया अपने डर का खुलासा, बताया क्या करते हैं, जब उनकी टीम मैच हारती है?

 


Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। आए दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस सीजन प्रशंसकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। उनके बल्ले से लगभग हर मुकाबले में बड़ी पारी निकल रही है। इसी बीच किंग कोहली ने अपने हालिया बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम हारती है, तो वे क्या करते हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद को मुर्ख भी बताया। आइये जानते हैं कि विराट ने क्या कुछ कहा?

Virat Kohli ने खुद को कहा मुर्ख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने डर के बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वो खुद को मुर्ख व्यक्ति समझते हैं। विराट ने अपने सबसे बड़े डर के बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं अशांति से बहुत ज्यादा डरता हूं। हे भगवान, मैं बहुत मूर्ख और बेवकूफों जैसा दिखता हूं। जब भी मैच में हमारी टीम बुरी स्थिति में होती है, तो मैं सीट के किनारों को पकड़ने वाला पहला आदमी होता हूं। मुझे ऐसा लगता है, जैसे मैं अकेला ही ही हार रहा हूं।”

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वे इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वे ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।

35 साल के विराट कोहली ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में 79.75 की शानदार औसत और 141.77 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक निकला। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले हालिया मुकाबले में विराट कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। वे केवल 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।

0/Post a Comment/Comments