चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी ने अभी तक इस सीजन 4 पारी में 59 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा है।
एबी डी विलियर्स को पछाड़ने के करीब
धोनी अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अभी तक 256 मैच की 222 पारियों में 5141 रन बनाए हैं। वहीं डी विलियर्स के नाम 184 मैच की 170 पारियों में 5162 रन दर्ज हैं।
आईपीएल में 250 छक्के
धोनी (245 छक्के) अगर पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ कुल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (275), एबी डी विलियर्स (251) और विराट कोहली (248) ही धोनी से आगे हैं।
बता दें चेन्नई ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है। हालांकि इसमें से 3 मैच चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं। चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।
Post a Comment