मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजयकुमार वेशाख को अपना शिकार बनाय़ा। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
बुमराह ने आईपीएल करियर में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट औऱ जेम्स फॉल्कनर ने 2-2 बार पांच विकेट लिए हैं।
RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
बुमराह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके आरसीबी के खिलाफ उनके 29 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने संदीप शर्मा और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है। इन दोनों ने ही विराट कोहली की टीम के खिलाफ 26-26 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा बुमराह पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 5 विकेट लिए हैं।
बुमराह के पहले पांच मैच में 10 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिय़ा। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी इतने ही मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं।
Post a Comment