दरअसल, आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला हो रहा है और इसकी शुरुआत से पहले जियो सिनेमा द्वारा एक पोल रखा गया। पोल में फैंस से पूछा गया, क्या केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में होना चाहिए?
इस पोल का नतीजा जब सामने आया तो ज्यादतर फैंस ने केएल राहुल के पक्ष में अपना वोट दिया और 70% ने सहमति जताई कि राहुल को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में होना चाहिए। वहीं, 30% फैंस ने राहुल को वोट नहीं दिया।
70% of cricket fans saying KL Rahul should be in the World Cup squad. 🌟 pic.twitter.com/ox83u9r1el
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2024
मौजूदा सीजन में राहुल ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में काफी अच्छा किया है। बल्लेबाजी के दौरान खेली गई 7 पारियों में राहुल ने 40.85 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 82 का रहा है। वहीं, विकेटकीपिंग में राहुल ने 11 शिकार किये हैं, जिसमें नौ कैच और दो स्टंपिंग शामिल हैं।
संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे दावेदार भी रेस में शामिल
टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के रूप में स्थान पक्का करने के लिए केएल राहुल को संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ भी स्पर्धा करनी होगी, जो मौजूदा सीजन में काफी अच्छा कर रहे हैं। कई सारे जानकार पंत को अपनी पहली पसंद मानकर चल रहे हैं, वहीं कुछ ने सैमसन को भी अपनी पसंद के रूप में चुना है। हालाँकि, राहुल के लिए ओपनर और मध्यक्रम दोनों जगह खेलना एक प्लस पॉइंट है। वह बैकअप ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ता जरूर उनके नाम को लेकर विचार कर सकते हैं।
Post a Comment