राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 107 रन की पारी खेली औऱ टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी। मौजूदा सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने दूसरा शतक जड़ा औऱ इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप शाहरुख खान को जोस बटलर को गले लगाते देख सकते हैं।ये मैच केकेआर जरूर हार गई पर केकेआर के सह-मालिक और बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मैदान पर जाकर रॉयल्स को उनकी टीम पर रोमांचक जीत पर बधाई दी और जोस बटलर समेत राजस्थान के खिलाड़ियों को दिल से सम्मान देते हुए गले लगाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख खान ने जोस बटलर को जमीन पर बैठे देखा तो वो इंग्लिश क्रिकेटर के पास पहुंचे। बटलर बॉलीवुड स्टार का स्वागत करने के लिए खड़े हुए, लेकिन शाहरुख ने सज्जनता दिखाते हुए उन्हें गर्मजोशी से गले लगाने से पहले बैठे रहने के लिए कहा। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।SRK meeting all the players even after being heartbroken after KKR’s loss. Isko bolte hai Jigra hona. Hawa se patte hilte hai Shah Rukh Khan nahi. What a man. So strong. So courageous. What an inspiration.
— G⚡️ꜱʀᴋ ꜰᴀɴ (@gurdeep_0701) April 16, 2024
pic.twitter.com/A1IPJncwKI
बटलर, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पिछले मैच में चोटिल होकर बाहर बैठे थे, ने आईपीएल के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के विशाल 223 रनों को चेज़ कर दिया। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें मैच की आखिरी गेंद पर विजयी रन भी शामिल था। अगर इस मैच में बटलर का बल्ला ना चलता तो केकेआर की टीम आसानी से ये मैच जीत जाती क्योंकि राजस्थान के दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया लेकिन बटलर ने अंत तक हार नहीं मानी और अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी।Shah Rukh Khan is appreciating Jos Buttler ❤.. Truly he is the most Humble Superstar of India 🥺 pic.twitter.com/1ZG5ydyrNj
— Riyaz (@RiyazSrkian) April 16, 2024
Post a Comment