टी20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे के चयन के पीछे रोहित शर्मा का है खास प्लान, बताया - गेंदबाजों की कैसे बढ़ाएंगे टेंशन

 


Rohit Sharma on Shivam Dube's selection in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद, आज मुंबई में रोहित शर्मा और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान भारतीय कप्तान ने शिवम दुबे को लेकर बताया कि आखिर क्यों उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया गया है।

शिवम दुबे को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम चाहते थे कि मिडिल ओवर में कोई ऐसा हो, जो इस बात को ना सोचे कि कौन गेंदबाजी कर रहा है और फ्री होकर खेले। इसलिए हमने शिवम दुबे का चयन किया। उनका चयन आईपीएल के प्रदर्शन और उससे पहले के प्रदर्शन को देखकर किया गया है।’

आईपीएल 2024 में जमकर बोल रहा है शिवम दुबे का बल्ला

आपको बता दें कि शिवम दुबे का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जमकर बल्ला चल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम आईपीएल में लगातार बल्ले से धमाका कर रहे हैं। उन्होंने सीएसके के लिए मौजूदा सीजन में 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 350 रन निकले हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

शिवम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई से बात भी की थी और युवराज सिंह के साथ अपनी तुलना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। बीसीसीआई द्वारा शेयर किये वीडियो में शिवम ने कहा था, ‘मैंने कभी भी अपनी तुलना युवी पाजी से नहीं की है। क्योंकि उनसे तुलना करना बेवकूफी होगी। हां, मेरा खेलने का स्टाइल थोड़ा उनकी तरह है और यह मुझे अच्छा लगता है। लोग भी मुझे बोलते हैं कि मेरा खेलने का स्टाइल युवी पा की तरह है। जब मैं भारतीय टीम में आया था तो रवि शास्त्री सर ने मुझे कहा था कि मैं युवराज पाजी की तरह छक्के मारता हूं। मैंने खुद को उनकी तरह तैयार किया है। इसके साथ ही मानसिक रूप से काफी तैयार हुआ हूं।’

बता दें कि शिवम दुबे अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 21 मुकाबले खेल चुके हैं और इसमें उनके बल्ले से 276 रन निकले हैं।

0/Post a Comment/Comments