इसलिए नहीं मिला केएल राहुल और रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मौका, अजीत अगरकर ने गिनाई अपनी मजबूरियां

 


Ajit Agarkar: इन दिनों क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है। मगर यह रंगा रंग टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। 26 मई को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फिर बाद 2 जून से शुरू होगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024। इस आगामी मेगा इवेंट में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की सूची आईसीसी को सौंप दी है।

बीसीसीआई ने भी बीते मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। हालांकि, फैंस भारतीय स्क्वाड के चयन से सतुंष्ट नहीं हैं। वे शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और विस्फोटक रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किए जाने से सवाल खड़े कर रहे हैं। मगर अब इस सभी सवालों के जवाब चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से विस्तार से किए हैं।

टीम में फिट नहीं हुए केएल राहुल

दरअसल, गुरुवार को अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान केएल राहुल को लेकर प्रश्न पूछा गया तो अगरकर ने कहा,

“केएल राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो मिडिल ओवरों में बैटिंग कर सके। राहुल अभी आईपीएल में अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। ये फैसला उसी बेस पर लिया गया है कि कौन से बल्लेबाजी स्लॉट उपलब्ध थे। हमें लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन पारी के दूसरे हाफ में बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।”

रिंकू सिंह के लिए क्या बोले Ajit Agarkar?

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रिंकू सिंह का टीम में चयन नहीं करने के पीछे भी कारण बताया है। उन्होंने कहा,

“रिंकू सिंह पर हमें बहुत विचार करना पड़ा और ये शायद हमारे लिए सबसे कठिन फैसला रहा। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है। ये सब टीम के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। अब हमारे पास 2 कलाई के स्पिनर हैं, जिससे रोहित के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे। रिंकू का टीम में न होना खराब किस्मत कहा जा सकता है। हालांकि, रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जो बताता है कि वो मुख्य स्क्वाड में जगह बनाने के बहुत करीब थे।”

ऐसा रहा है रिंकू और राहुल का प्रदर्शन

32 साल के केएल राहुल आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 10 मैचों में 40.60 की औसत और 142.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।

वहीं, रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वे आईपीएल 2024 में तो अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका हालिया रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 17 टी20 मुकाबलों में 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments