Team India Squad for T20 World Cup 2024: मंगलवार को बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे और हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे।
रिंकू सिंह का स्क्वाड में नाम न देखकर भारतीय फैंस को तगड़ा झटका जरूर लगा, क्योंकि युवा खिलाड़ी ने हर मौके पर खुद को पूरी तरफ से साबित किया है। रिंकू को शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद के साथ रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हम उन 6 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें नजरअंदाज किया गया।
6. भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के प्रमुख भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालाँकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वो 6 मैचों में 4 विकेट ले पाए थे।
5. दीपक हूडा
विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हूडा 2022 में आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने की वजह से मेगा इवेंट में जगह बनाने में सफल रहे थे। हालाँकि, उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 रन बनाये थे।
4. हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने के बाद हर्षल पटेल भारत की टी20 टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए थे। भले ही आईपीएल में हर्षल विकेट लेने में सफल हो रहे थे, लेकिन उनका इकॉनमी रेट काफी ज्यादा रहता था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हर्षल को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।
3. रविचंद्रन अश्विन
दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नियमित तौर पर टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा न होने के बावजूद 2021 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेले, लेकिन इस बार उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
2. दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में किये गए अपने दमदार प्रदर्शन के जरिये 2022 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में वह 14 रन ही बना पाए थे।
1. केएल राहुल
2022 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान रहे थे। टूर्नामेंट में उन्हें हिटमैन के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा संभाला था और 128 रन बनाये थे। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद, केएल राहुल को भारत की टी20 से ड्राप कर दिया गया था।
Post a Comment