T20 World Cup 2024: अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 30 अप्रैल को भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जिसमें से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर है लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास की तरफ से टीम इंडिया की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आधिकारिक किट जारी की गई है। जिसमें यह दोनों खिलाड़ी भी शामिल है और फोटो देखने के बाद फैंस के बीच इन दोनों को लेकर खूब बातचीत हो रही है।
T20 World Cup 2024 के स्क्वाड में रिंकू-गिल होंगे शामिल?
भारतीय टीम (Team India) की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जारी किए गए नई किट के फोटो में शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फोटो को देखने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से शुरू हो गई है की 15 सदस्यी स्क्वाड में शामिल नहीं होने के बाद भी इन दोनों को इस फोटो में क्यूँ शामिल किया गया?
इस दौरान कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की भले इन खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है लेकिन रिजर्व के तौर पर टीम के साथ यात्रा करेंगे इस कारण से इन्हे भी टीम इंडिया के जर्सी लॉन्च करते हुए फोटो में दिखाई दे रहे है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध करेगी।
देखें तस्वीर,
आईपीएल 2024 में इस तरह रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। फैंस का यह कहना है की आईपीएल में फ्लॉप होने की वजह से ही इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो रिंकू सिंह ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 148 रन ही बना सके है,इस दौरान 26 रन इनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। वही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 11 मैचों में 322 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से केवल 2 अर्धशतक निकले है।
Post a Comment