पीयूष चावला ने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ IPL में रचा इतिहास, सुनील नरेन की भी हुई टॉप 5 एंट्री

 


Piyush Chawla Bowling Records: इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मुंबई इंडियंस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। मुंबई के लिए मैच में दिग्गज फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला ने बड़ा कारनामा करते हुए ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पछाड़ दिया है। चावला अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

5. सुनील नरेन

आईपीएल के दिग्गज फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 172 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 175 विकेट दर्ज हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने रोहित को आउट कर अपना 175वां विकेट हासिल किया और टॉप 5 में जगह पक्की कर ली है।

4. भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जलवा आईपीएल में जमकर चलता है। भुवनेश्वर अपने करियर के शुरुआत से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ते रहे हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल करियर में 170 मुकाबले खेले हैं। जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने 178 विकेट अपने नाम किए हैं।

3. ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी गेंदबाजी को लेकर पूरी दुनिया में काफी मशहूर रहे हैं। ब्रावो आईपीएल में भी सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 161 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 183 विकेट अपने नाम किए हैं।

2. पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में फिरकी का जादू दिखा रहे पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। पीयूष चावला ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिंकू सिंह का विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया है। पीयूष के नाम अब 189 मुकाबलों में 184 विकेट दर्ज हो चुके हैं। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

1. युजवेंद्र चहल

इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल का अपने करियर के शुरुआत से गेंद से कमाल करते रहे हैं। युजवेंद्र चहल मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 155 आईपीएल मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

0/Post a Comment/Comments