West Indies Cricket: इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। भारत समेत इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 20 देश अपनी-अपनी स्क्वाड की घोषणा कर रहे हैं। मगर इसी बीच वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की गाज गिरी है। उन्हें 5 साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट समेत खेल के सभी प्रारूपों और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
West Indies Cricket का यह खिलाड़ी हुआ बैन
वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस (Devon Thomas) पर आईसीसी ने 5 साल का बैन लगा दिया है। थॉमस ने अपनी गलती मान ली है कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट (SLC), अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 7 एंटी करप्शन कोड्स का उल्लंघन किया है।
आईसीसी ने डेवोन थॉमस को मई 2023 में मैच फिक्सिंग समेत 7 गंभीर आरोप लगाते हुए क्रिकेट खेलने से सस्पेंड कर दिया था। मगर अब उन्हें पूरी तरह बैन कर दिया गया है। कैरेबियाई खिलाड़ी को अपनी सफाई के लिए उन्हें 14 दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन वे खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर सके।
आईसीसी ने सुनाई कड़ी सजा
आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स हेल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस मामले में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
“अंतर्राष्ट्रीय, डोमेस्टिक क्रिकेट और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल चुके डेवोन थॉमस ने कई भ्रष्टाचार विरोधी सेशन में हिस्सा लिया था। वो जानते थे कि एंटी करप्शन कोड्स के तहत उनकी जिम्मेदारियां क्या थीं, लेकिन वो अपने दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहे। इसलिए यह बैन एकदम सही है और इससे भ्रष्टाचार करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी कड़ा संदेश जाता है। इसे हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।”
ऐसा रहा है करियर
34 साल के डेवोन थॉमस के करियर की बात करें, तो उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) के लिए केवल 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 31 रन निकले और साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियाई टीम के 21 एकदिवसीय मैचों में 238 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके हैं। वहीं, 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में थॉमस सिर्फ 51 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज का आखिरी बार साल 2022 में प्रतिनिधित्व किया था।
Post a Comment