भारत जीतेगा T20 विश्व कप का खिताब! साल 2007 की तरह फिर बना ये खास संयोग

 


Team India: साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार t20 विश्व कप का टूर्नामेंट साल 2007 में खेला गया था। साल 2007 में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार में t20 विश्व कप 2007 का फाइनल मुकाबला जीता था। इसके बाद एक बार फिर से भारतीय टीम t20 विश्व कप 2024 जीतने के इरादे से न्यूयॉर्क गई हुई है। लेकिन इस बार भी 16 साल बाद फिर से साल 2007 जैसा सहयोग बना रहा है।

फिर बना साल 2007 की तरह संयोग

भारतीय टीम जब साल 2007 में फाइनल में विनर बनी थी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक मैच ड्रॉ हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने t20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बन गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया था और t20 विश्व कप 2007 की ट्रॉफी उठाई थी।

चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

आपको बता दे कि t20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। T20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का हर एक खिलाड़ी लय में है। भारतीय टीम t20 विश्व कप में पूरे संयोजन के साथ उतरी है टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत भी दर्ज की थी। इसके बाद अब कल भारत और पाकिस्तान के बीच t20 विश्व कप में महा मुकाबला खेला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments