श्रीलंका टीम को लगा झटका, हसरंगा ने इस कारण से छोड़ी टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी


हाल ही में खत्म हुए
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वो ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वो सिर्फ एक जीत ही हासिल कर पाए थे। इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद हसरंगा ने टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है जो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि बोर्ड को अब इसी महीने के अंत में  भारत के खिलाफ खेली जानें वाली

 टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कप्तान ढूंढने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। 

श्रीलंकाई टीम पिछले महीने चार मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आईसीसी

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में पहुंचने में फेल हो गयी थी। हसरंगा ने SLC के एक आधिकारिक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका के लिए हमेशा मैं बेस्ट प्रयास करूँगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और लीडरशिप का समर्थन करूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा।"

SLC ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, "श्रीलंका क्रिकेट जनता को सूचित करना चाहता है कि नेशनल मेंस टी20 इंटरनेशनल कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हसरंगा ने कहा कि यह श्रीलंका 

 क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में है कि उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहने का फैसला किया। श्रीलंका क्रिकेट उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि हसरंगा हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे।''

66 T20I में 110 विकेट के साथ, हसरंगा पिछले महीने हुए

 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान T20I में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। इस मामलें में उन्होंने लसिथ मलिंगा को पछाड़ दिया जिनके नाम 84

 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट दर्ज है। 26 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर ने पिछले साल ही दासुन शनाका से कप्तानी की बागडोर ली थी और केवल दस टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की थी। कप्तान के रूप में हसरंगा के छोटे कार्यकाल में श्रीलंका ने छह मैच जीते और चार हारे। 

आपको बता दे की भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा, जिसकी शुरुआत 26, 27 और 29 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन  टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के साथ होगी, इसके बाद कोलंबो में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments