Team India: क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट को सबसे लंबा फॉर्मेट माना जाता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक चलता है इस दौरान एक टीम को दो पारी खेली होती हैं। यानी कि बल्लेबाजों को दो बार बल्लेबाजी का मौका भी मिलता है। आपको बता दे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 51 शतक टेस्ट फॉर्मेट में लगाए हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय टीम के तीन ऐसे ओपनर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक शतक तक नहीं लगाया है।
1. आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए अपने टेस्ट करियर में 10 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 437 रन बनाए। इस दौरान आकाश चोपड़ा ने सिर्फ दो अर्ध शतक के लगाए आकाश चोपड़ा के नाम उनके टेस्ट करियर में एक भी शतक नहीं है। आकाश चोपड़ा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है।
2. अजय जडेजा
अजय जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 1992 में डेब्यू किया था। इसके बाद अजय जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 15 टेस्ट मैच खेले लेकिन अजय जडेजा अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। अजय जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय 576 रन जड़े हैं। अजय जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है।
3. अभिनव मुकुंद
साल 2011 में अभिनव मुकुंद ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था। जिसमें अभिनव मुकुंद ने भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट मैच खेले। जिसमें अभिनव मुकुंद ने 320 रन बनाए लेकिन अभिनव मुकुंद के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।
Post a Comment