Indian shooting contingent at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत को काफी ज्यादा उम्मीदें शूटिंग टीम से भी रहेगी। शूटिंग एक ऐसा इवेंट है जिसमें भारत के खिलाड़ी हमेशा से ही अच्छा करते आए हैं। अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में ही गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। भारत का रिकॉर्ड शूटिंग में काफी अच्छा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी भारतीय शूटर्स ने काफी मेडल जीते हैं।
पेरिस ओलंपिक में भी कई भारतीय शूटर हिस्सा ले रहे हैं। अलग-अलग स्पर्धाओं में टीम इंडिया के शूटर्स ओलंपिक मेडल के लिए चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस बार पेरिसं ओलंपिक में भारत के कौन-कौन से शूटर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। देशवासियों को इनसे मेडल की काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी।
राइफल
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल : संदीप सिंह और अर्जुन बबुता।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल: इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल।
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: सिफ्त कौर समरा और अंजुम मोदगिल।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले।
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम: संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल।
पिस्टल
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल: सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल: मनु भाकर और रिदम सांगवान।
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर और ईशा सिंह।
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम: सरबजोत सिंह/मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान।
शॉटगन
मेंस ट्रैप: पृथ्वीराज टोंडिमन।
वुमेंस ट्रैप: राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह।
मेंस स्कीट: अनंतजीत सिंह नरूका।
वुमेंस स्कीट: माहेश्वरी चौहान और रायज़ा ढिल्लों।
स्कीट मिक्स्ड टीम: अनंतजीत सिंह नरूका/माहेश्वरी चौहान।
यूथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर एक से ज्यादा इवेंट में हिस्सा लेंगी। वो दो अलग-अलग व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा और मिक्सड टीम इवेंट में हिस्सा लेंगी। मनु भाकर का ये दूसरा ओलंपिक होगा। उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मोदगिल और इलावेनिल वलारिवन भी अपना दूसरा ओलंपिक खेलेंगी। जबकि बाकी बचे 11 राइफल और पिस्टल शूटर्स अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगे। इनसे काफी उम्मीद रहेगी।
Post a Comment