Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में आता है क्योंकि राशिद खान ने अपनी घातक गेंदबाजी के कारण दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है। आपको बता दे कि अफगानिस्तान टीम के खतरनाक स्पिनर राशिद खान ने T20 फॉर्मेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है राशिद खान ने से 25 साल की उम्र में ही अपने 600 T20 विकेट पूरे कर लिए हैं।
राशिद खान ने 600 T20 विकेट किए पूरे
अफगानिस्तान टीम के खतरनाक स्पिनर राशिद खान की उम्र सिर्फ 25 साल है लेकिन 25 साल की उम्र में ही अपनी गेंदबाजी से मशहूर हो गए हैं। राशिद खान की गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। राशिद खान ने T20 फॉर्मेट में अपना अलग ही जलवा बना रखा है। राशिद खान ने 25 साल की उम्र में T20 फॉर्मेट में 600 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। राशिद खान ने अभी तक अपने T20 करियर में 441 T20 मैच खेले हैं।
ऐसा रहा राशिद खान का अंतरराष्ट्रीय T20 करियर
साल 2015 में राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद राशिद खान लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी तक राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 93 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिसमें राशिद खान 152 विकेट ले चुके हैं इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में राशिद खान का इकोनॉमी रेट 6.08 है।
Post a Comment