टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अर्धशतकीय (76) पारी खेलते हुए भारत को टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में शामिल हुए थे। कोहली इसके बाद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लंदन चले गए। कोहली अब वहां किसी कीर्तन में अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शामिल हुए। अब इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोहली और अनुष्का भगवान कृष्ण की पूजा करने के लिए इस्कॉन मंदिर जाते हैं। अनुष्का ने सादा सफेद सूट पहना था, जबकि विराट ने आरामदायक टी-शर्ट और बेज पैंट के साथ कैजुअल लुक अपनाया था। मरीन ड्राइव के पास भारतीय टीम की विक्ट्री परेड और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
वहीं सम्मान समारोह में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के लिए कुछ ऐसा बोल दिया जो सभी क्रिकेटिंग फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। मैं उस व्यक्ति का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें इस टी20 वर्ल्ड कप में हर कठिन परिस्थिति में बार-बार वापस लाये, ये जसप्रीत बुमराह है, जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले गेंदबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलते हैं। समारोह के दौरान ब्रॉडकास्टर गौरव कपूर ने पूछा, "मैं जसप्रीत बुमराह को नेशनल ट्रेजर घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने की सोच रहा हूं। क्या आप इस पर साइन करेंगे?" कोहली ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, "मैं अभी इस पर साइन करूंगा।"When everyone is busy in ambani wedding ,my idolo visit ISKCON Temple in London with his wife . pic.twitter.com/1AAr4ZxeuY
— Mahiya18 (@18Mahiya) July 8, 2024
35 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 125 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 137.04 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4188 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 38 अर्धशतक देखने को मिले है।
Post a Comment