भारतीय टेस्ट टीम में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, रोहित शर्मा कराएंगे डेब्यू!


 Ind vs Ban Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अब अपनी सर जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट खेलना है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम कुछ समय बाद भारत का दौरा करने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की T20 सीरीज होगी। T20 से संन्यास के बाद रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में इस खतरनाक खिलाड़ी को पहली बार शामिल कर सकते हैं।

रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं। रिंकू सिंह अभी तक एक भी बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह को उतार सकते हैं और रिंकू सिंह को पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

T20 में दिखा चुके दम

रिंकू सिंह ने भारत के लिए अभी तक 23 T20 मैच खेले हैं जिसमें रिंकू सिंह ने बहुत ही घातक बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए हैं इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 174.2 का रहा है। अगर हम रिंकू सिंह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 47 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3173 रन बनाए हैं।

0/Post a Comment/Comments