हार्दिक पांड्या के ऊपर उठे धोखा देने के सवाल, उधर पत्नी नताशा ने स्टोरी में शेयर किए खास वीडियो और फोटो


Natasa Stankovic Share Instagram story: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया भर गया है। पत्नी नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक के अफेयर की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब अफवाह है कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं। वहीं हार्दिक से अलग होते ही नताशा अपने बेटे अगस्त्या संग अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं और अपना पूरा समय बेटे अगस्त्या को दे रही हैं। जहां हार्दिक से दूर जाते वक्त अगस्त्या भी मायूस हो गये थे। लेकिन अगस्त्या अब काफी खुश नजर रहे हैं। नताशा भी अपने बेटे अगस्त्या को खूब एंजॉय करा रही हैं।

हार्दिक के अफेयर की अफवाहों के बीच नताशा ने अपनी इस्टांग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वह कुछ ऐसा कर रही हैं जिससे उनका स्ट्रेस कम हो।

जिम की स्टोरी की शेयर

दरअसल नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें एक स्टोरी में वह जिम करते हुए, पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं और दूसरी स्टोरी में डंबल की तस्वीरें हैं। हार्दिक के अफेयर की इन अफवाहों से दूर खुद पर और अपने बेटे पर समय खर्च कर रही हैं।

इमोशनल वीडियो को किया लाइक

दरअसल हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें नताशा ने कई इमोशनल वीडियो को लाइक किया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि हार्दिक ने नताशा को चीट किया है। नताशा बेहद दुखी हैं और वह इमोशनल वीडियो को देखना पंसद कर रही हैं। इसके बाद ही हार्दिक और जैसमीन वालिया की सेम लोकेशन की फोटो और वीडियो सामने आई है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक को गलत और नताशा को सही कह रहे हैं।

कपल ने खुलकर कभी कुछ नहीं कहा

हार्दिक और नताशा के अचानक अलग होने की वजह अभी तक सामने ना आई है कि किसकी गलती की वजह से यह कपल एक दूसरे से अलग हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स अपने- अपने कयास लगा रहे हैं लेकिन इस रिश्ते पर कपल ने कभी खुलकर कुछ ना कहा।

0/Post a Comment/Comments