बड़ी खबर: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीत पाएंगी पहलवान विनेश फोगाट


 Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक से भारतवासियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। आज ओलंपिक में गोल्ड पर दांव लगाने वाली थी।  विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिस कारण वह फाइनल का मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।

विनेश फोगट अयोग्य घोषित

पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ी पहलवान विनेश फोगाट बुधवार की शाम फाइनल में गोल्ड पर दांव लगाने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में मुकाबले जीते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। अब महज 100 ग्राम वजन ज्यादा हो जाने के कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। ओलंपिक कमेटी के इस फैसले के बाद विनेश फोगाट कुश्ती का फाइनल नहीं खेल पाएंगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। 

0/Post a Comment/Comments