ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल लेंगे रोहित-विराट की जगह
दरअसल, पीयूष चावला हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए। इस दौरान होस्ट ने उनसे क्रिकेट से जुड़े कई अहम सवाल पूछे। होस्ट ने चावला से उन खिलाड़ियों के नाम बताने को कहा जो कोहली और रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं। इस पर उन्होंने गिल के साथ गायकवाड़ का नाम लिया।
चावला ने माना कि गायकवाड़ के लिए लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि वो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन ये चलता रहेगा। उन्हें जब भी मौका मिलता है वो उसे भुनाने में सफल रहे हैं। वह काफी खास प्लेयर हैं।
Question- Are The Next Virat Kohli And Rohit Sharma Of Indian Cricket?
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 12, 2024
Piyush Chawla - Shubman Gill & Ruturaj Gaikwad.
(Gill's strong technique helps him bounce back from bad form quickly. Similarly, Rutu shows his class every time he gets a chance.)#RohitSharma #ViratKohli… pic.twitter.com/pN3h8OY4ER
गिल के बारे में बोलते हुए मुंबई इंडियंस के स्पिनर ने कहा, 'शुभमन गिल की तकनीक अच्छी है। जब अपने करियर में खराब फॉर्म से गुजरते हैं, जो जिन बल्लेबाजों की तकनीक अच्छी होती है, वो खराब फॉर्म से जल्दी बाहर आ जाते हैं। इस तरह के बल्लेबाज लम्बे समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रह सकते। इसलिए मैं गायकवाड़ और शुभमन का नाम लेना चाहूंगा।'
क्रिकेट की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं, जिसमें वो इंडिया सी की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल अब बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी। पहला टेस्ट चेन्नई में होगा, जिसकी तैयारी भारतीय टीम ने शुरू कर दी है।
Post a Comment