टेस्ट सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की चिंता, घरेलू टूर्नामेंट में हुए बुरी तरह फ्लॉप

 


Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ फिर से संभालते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनका अभ्यास भी हो रहा है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा दी है।

बुरी तरह फ्लॉप हुए पंत और अय्यर

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी लंबे समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में टेस्ट खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन दिलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत खुद को साबित नहीं कर पाए हैं इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी 9 रन ही बना पाए और यह दोनों खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए हैं। लेकिन अगली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया है। इसके बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है।

गिल और यशस्वी भी हुए फ्लॉप

दिलीप ट्रॉफी 2024 में यशस्वी जायसवाल भी अच्छी लय में नहीं दिखे हैं। टीम ए के खिलाफ यशस्वी जायसवाल पहली पारी में 30 रन बनाकर आउट हो गए इसके अलावा शुभमन गिल भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गिल भी 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के इस तरह के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा जरूर निराश हुए होंगे क्योंकि भारतीय टीम को अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले भी खेलना है और उससे पहले टीम इंडिया को 10 महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने हैं।

0/Post a Comment/Comments