3 स्पिन गेंदबाज जिनके सामने विराट कोहली के कांपते है पैर, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है सबसे ज्यादा बार आउट


 Virat Kohli Weakness vs Spinners: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय की सबसे बड़ी रन मशीन माने जाते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी कौशल से सालों से जबरदस्त छाप छोड़ी है। विराट कोहली के आगे बड़े-बड़े गेंदबाजों को नतमस्तक होते हुए देखा गया है। कोहली ने क्रिकेट के मैदान में किंग की तरह राज किया है, लेकिन आज उनके इस रूतबे पर स्पिन गेंदबाजों की नजर लग गई है।

वो पिछले कुछ वक्त से स्पिनर्स के सामने लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कहने को तो विराट कोहली रिकॉर्ड किंग हैं, लेकिन जिस तरह से स्पिनर उनके सामने आ जाते हैं, तो वो काफी फंस जाते हैं। ये नजारा हम पिछले कुछ सालों से लगातार देख रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 स्पिन गेंदबाज जो विराट कोहली को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बना चुके हैं अपना निशाना।

3. ग्रीम स्वान- 8 बार

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान अपने दौर के बेहतरीन फिरकी गेंदबाज में से एक रहे हैं। ग्रीम स्वान ने विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया था। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए पूर्व इंग्लिशमैन का सामना करना कभी भी आसान नहीं रहा है। इसका एक सबूत आपको बताते हैं कि अब तक विराट कोहली ग्रीम स्वान की गेंद पर 8 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट हो चुके हैं।

2.आदिल रशीद- 9 बार

विराट कोहली बिना किसी शक और सवाल के इंटरनेशनल क्रिकेट के किंग हैं, लेकिन इस वक्त किंग कोहली का राज हिलता हुआ दिख रहा है और इसमें एक बड़ा फैक्टर स्पिन गेंदबाज रहे हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद का भी विराट कोहली के खिलाफ दबदबा देखने को मिला है। इस भारतीय बल्लेबाज को रशीद के सामने कईं बार जूझते हुए देखा है, तभी अब तक आदिल रशीद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को 9 बार आउट करने में सफल रहे हैं।

1. मोइन अली- 10 बार

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली अपनी बल्लेबाजी से तो खास छाप छोड़ते ही हैं, साथ ही वो अपनी फिरकी से भी बल्लेबाजों को खूब फंसाते हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाजों को तंग किया है, लेकिन खासकर विराट कोहली उनका फेवरेट शिकार रहे हैं। विराट कोहली के लिए इस अंग्रेस खिलाड़ी की फिरकी बहुत ही बड़ी पहेली रही है। वो मोइन की गेंद पर अब तक तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 10 बार आउट हो चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments