भारतीय टीम के युवा सितारों ने अब घरेलू क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। जिसके कारण ही लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ तेज गेंदबाजी आलरांउडर Venkatesh Iyer ने करके दिखाया, जब उन्होंने अपने बल्ले से छक्के और चौकों की बारिश ही कर दी। जिसके कारण उनकी टीम ने पूरा मुकाबला की एकतरफा कर दिया है।
लंबे समय से टीम इंडिया में Venkatesh Iyer को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में मौका मिलने पर जमकर रन बनाए है। ऐसा ही कुछ उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में करके दिखाया था। जब उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था।
दरअसल उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम के लिए अय्यर ने सलामी बल्लेबाजी की। जहाँ पर उन्होंने 146 गेंदो में 198 रन बना डाले। जिसमें 20 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 135.61 का स्ट्रॉइक रेट को बनाए रखा था। रन आउट होने के कारण वो 2 रनों से दोहरा शतक जड़ने में नाकाम रह गए।
जिसके बाद भी उनकी टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 402 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 297 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 49 बॉल पर 104 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका।
कोलकाता के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अय्यर
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद ही Venkatesh Iyer को कोलकाता नाईट राइडर्स में मौका मिला। जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी। हालांकि पिछले 2 साल से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
वेंकटेश अय्यर इसके बाद भी आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं होने वाले हैं। जिसके कारण ही उन्हें दोबारा मेगा ऑक्शन में उतर कर अपनी किस्मत को आजमाना होगा। हालांकि खबरों की मानें तो कई फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास कर रही हैं।
Post a Comment