जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से बाहर करदो, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल!


 Dinesh Karthik gives suggestion of resting Jasprit Bumrah from Mumbai Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरूआती दो मैच हारकर गंवा दी है। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। इस मैच के लिए दिनेश कार्तिक ने एक अहम सुझाव दिया है और उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह को तीसरा टेस्ट नहीं खेलना चाहिए। कार्तिक ने उनकी जगह मोहम्मद सिराज को खिलाने की बात कही है। सिराज को बेंगलुरु टेस्ट में मौका दिया गया था लेकिन फिर पुणे में उनकी जगह आकाशदीप की एंट्री हुई।

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान दोनों मैच खेले थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभी तक दोनों ही मुकाबलों में शिरकत की है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही लिए। पुणे में खेले गए मैच में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।

जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम - दिनेश कार्तिक

पुणे टेस्ट के बाद, क्रिकबज पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने मुंबई में होने वाले एकमात्र बदलाव का जिक्र किया और उन्होंने कहा कि बुमराह की जगह सिराज आएंगे। कार्तिक ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से आराम की जरूरत है। यह हो रहा है और आप मोहम्मद सिराज को टीम में आते हुए देखेंगे। मैं किसी अन्य बदलाव के बारे में नहीं सोच सकता जब तक कि किसी को कोई परेशानी न हो। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि इस मैच को खेलने वाले बल्लेबाजों या गेंदबाजों को मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए।"

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा, "हार की निराशा अभी भी मेरे दिमाग पर भारी पड़ रही है। मैं बहुत स्पष्ट रूप से नहीं सोच पा रहा हूं कि Playing 11 क्या होगी। ईमानदारी से कहूं तो काफी कम समय है। लेकिन अगर मुझे तुरंत सोचना पड़ा, तो मैं कहूंगा कि बुमराह को आराम दो और सिराज को वापस लाओ।"

बता दें कि पुणे में भारत को काफी बड़ी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 359 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला और टीम इंडिया 245 रन पर ढेर हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया।

0/Post a Comment/Comments