India Squad for Test vs Australia: बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (21 नंवबर) को अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है।
पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 4 पारियों में 151 रन बनाए थे, जिसमें मैके में खेले गए पहले मुकाबले की दूसरी पारी में बनाए गए शानदार 88 रन शामिल हैं।
बता दें कि इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में पडिक्कल ने डेब्यू किया था और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए एकमात्र री में 65 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने दोबारा कोई मुकाबला नहीं खेला, लेकिन उनके पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। पडिक्कल ने 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 42.49 की औसत से 2677 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ओपनिंग करने से लेकर नंबर 6 तक भी बल्लेबाजी की है। पडिक्कल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 51,95 की औसत से 1247 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं।
अगर शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाते तो वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Post a Comment