ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट (Sheffield Shield) खेला जा रहा है जहां 11वां मुकाबला विक्टोरिया (Victoria) और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के बीच हुआ। इस मैच के दौरान एक सच्चे खिलाड़ी का जज़्बा देखने को मिला। दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) मुकाबले के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर वो अपनी टीम के लिए बैटिंग करने आए और उन्होंने एक हाथ से बल्लेबाज़ी की।
यहां उन्होंने अपनी टीम के लिए 10वें विकेट के लिए जोएल कर्टिल के साथ मिलकर 15 रनों की साझेदारी की। इस दौरान एगर ने एक हाथ से बैट संभालते हुए 5 गेंदों का सामना किया, हालांकि वो कोई रन नहीं बना पाए। आखिर में सैम इलियट ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म की। हालांकि दर्द में मैदान पर उतरने वाले एश्टन एगर को दुनिया सलाम कर रही है और फैंस उनका ये वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 167 रन और दूसरी इनिंग में 325 रन बनाकर विक्टोरिया के सामने जीत हासिल करने के लिए चौथी इनिंग में 120 रनों का टारगेट रखा था। ये लक्ष्य विक्टोरिया ने बेहद आसानी से सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि पहली इनिंग में उन्होंने 373 रन बनाए।Brave stuff by Ashton Agar who batted one-handed due to a shoulder injury to add 15 runs for the 10th wicket 💪 #SheffieldShield pic.twitter.com/WZQ3pqw9qZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 18, 2024
Post a Comment