ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पानी पिलाते नजर आयेंगे केएल राहुल, टीम इंडिया के ‘सिंघम’ को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका, खौफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम

 


इंडिया ए की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज खेल रही थी। जिसके कारण ही अब टीम इंडिया की तैयारी बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है। इस सीरीज के कारण ही अब KL Rahul ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ पानी ही पिलाने वाले हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के नए सिंघम को पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में KL Rahul को मौका मिला था। जहां पर वो फेल हुए जिसके कारण ही उन्हें बाकी के 2 टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। जिसके बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है। इसी सीरीज की तैयारी के लिए ही उन्हें इंडिया ए की टीम में उन्हें भेजा गया।

जहाँ पर वो जब खेलने उतरे तो दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 4 रन ही बना सकी। जिसके कारण ही उन्हें अब पर्थ के टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने वाला है। उनकी जगह अब टीम इंडिया अपने नए सिंघम को प्लेइंग 11 में मौका देने वाली है। जोकि कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्होंने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में जमकर रनों की बारिश कर दी है।

ध्रुव जुरेल निकल गए रेस में सबसे आगे

भारतीय टीम लंबे समय से नंबर 6 का बल्लेबाज ढूंढ रही है। जिसके लिए पहले श्रेयस अय्यर को मौका मिला, जोकि फेल हो गए। उसके बाद इस जगह के लिए KL Rahul और सरफराज खान को मौका दिया जा रहा है। जोकि इस मौके का अच्छे से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अब इसकी वजह से ही टीम इंडिया 2 विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर पर्थ टेस्ट मैच में उतर सकती है।

जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में ऋषभ पंत ही नजर आयेंगे। वहीं ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज इस मैच में खेल सकते हैं। जुरेल नंबर 6 पर मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं। जुरेल ने नंबर 6 पर अच्छी बल्लेबाजी की तो वो लंबे समय तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments