कौन है 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ? जिस पर राजस्थान रॉयल्स ने ख़र्च किया 1.10 करोड़ का बजट

 


Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया है और इस लिस्ट में सबसे हैरानी वाला नाम 13 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल रहा। इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है और अब उनकी खूब चर्चा हो रही है।

बता दें कि वैभव आईपीएल में शामिल किए जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 30 लाख के बेस प्राइस में अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था और फिर राजस्थन ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है और वे खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी 13 साल की उम्र में आईपीएल में हुए शामिल 

अगर वैभव की बात करें तो इस खिलाड़ी की बीते दिनों खूब चर्चा हुई है। हाल ही में उन्होंने इंडिया अंडर-19 के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में शतकीय पारी खेली थी। वे अंडर-19 स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे और 58 गेंदों पर शतक लगा दिया था। वे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली से पीछे हैं, जिन्होंने 56 गेंदों पर ये कारनाम किया था।

सूर्यवंशी का जन्म बिहार में हुआ है और इस खिलाड़ी ने अभ्यास के लिए हर दिन 4 घंटे की यात्रा की है। वैभव के घर से पटना 4 घंटे की दूरी पर था और इसी वजह से उन्हें हर रोज 4 घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि उनका बेटा 5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लगा था और उन्होंने अपने बेटे के अंदर क्रिकेट के प्रति काफी रूचि देखी है।

बता दें कि सूर्यवंशी साल 2023 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच के दौरान झारखण्ड के खिलाफ खेलते हुए 128 गेंदों पर 22 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली थी। उनकी अद्भुत प्रतिभा को देखते हुए हे अब राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब वे राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने ऊपर काम करते हुए दिखाई देंगे।

0/Post a Comment/Comments