IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली 3 – 0 की हार के बाद भारतीय फैंस और बीसीसीआई काफी चिंतित है। इसी क्रम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
ये तीन दिग्गज होंगे टीम इंडिया में शामिल
अजिंक्य रहाणे:
भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की सरजमीं पर 2020/21 में टेस्ट सीरीज खेली थी। 4 मैचों की इस श्रृंखला में विराट कोहली पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद स्वदेश लौट गए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने शेष 3 में से 2 मैच जीते, जबकि 1 ड्रॉ रहा। ऐसे में अब रहाणे को एक बार फिर कंगारुओं का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।
चेतेश्वर पुजारा:
भारत को 2020/21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) जिताने में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। यही वजह है कि उन्हें इस बार भी भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।
हनुमा विहारी:
हनुमा विहारी भी 2020/21 में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के लिए भारतीय खेमे का हिस्सा थे। इस श्रृंखला में वे अपनी छाप तो नहीं छोड़ पाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलने का उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के काफी काम आ सकता है। इसलिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें कंगारुओं के देश भेजने का फैसला ले सकते हैं।
Post a Comment