19 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले माइक टायसन को मिली करारी हार, 27 साल के बॉक्सर ने जीता मुकाबला

 


Mike Tyson vs Jake Paul Fight: बॉक्सिंग की दुनिया में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला, जब 19 सालों बाद अमेरिका के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन रिंग में उतरे। उनका सामना 27 साल के युवा बॉक्सर जेल पॉल के साथ हुआ लेकिन दिग्गज बॉक्सर को इस मैच में युवा खिलाड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पॉल ने एक मैच से ही करोड़ो की कमाई कर ली है। 

बता दें कि टायसन ने 19 सालों के बाद रिंग में वापसी की थी और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस महान बॉक्सर ने अपने करियर में दुनिया पर राज किया है लेकिन अब उन्हें जेक पॉल से हार मिली है और इस मैच में पॉल का पलड़ा पूरे मैच के दौरान भारी रहा। 

Mike Tyson को मिली करारी हार 

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में माइक टायसन को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पॉल शुरू से ही टायसन पर हावी रहे और अंत उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज कर ली। 58 साल के टायसन ने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद पॉल ने अच्छी वापसी की और उन्होंने दिग्गज बॉक्सर को कई जबरदस्त पंच भी मारे।

इस मैच को पॉल ने 80-72, 79-73 और 79-73 के स्कोर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच के शुरुआत में माइक टायसन काफी आक्रामक दिखाई दे रहे थे और उन्होंने पॉल को कई जबरदस्त पंच मारे। हालाँकि, इसके बाद जेक ने वापसी की और बेहतरीन खेल दिखाया। इस मुकाबले के पहले और दूसरे राउंड में आक्रमक रहे लेकिन पहले दो राउंड में पीछे होने के बाद उन्होंने तीसरे और चौथे राउंड में डिफेंसिव दिखे और ऐसे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जेक पॉल ने जीते करोड़ों रुपये 

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में जीत के लिए जेक पॉल को 40 अमेरिकी मिलियन डॉलर मिले हैं। अगर इस राशि की कीमत रुपयों में देखने तो ये लगभग 337 करोड़ रुपये होंगे। इसके अलावा मुकाबले में हार के बाद भी टायसन को 168 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments