5 batters with Hundreds in consecutive innings in T20I: मौजूदा समय में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन हुआ। सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर गर्दा उड़ाया। संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली। तिलक ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली।
इस तरह तिलक टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस आर्टिकल में हम उन पांच बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक सेंचुरी लगाई हैं।
इन 5 बल्लेबाज लगातार दो टी20 इंटरनेशनल में जड़े शतक
5. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही इस सीरीज में तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें ये पोजीशन काफी पसंद आ गया है। सीरीज का तीसरा मैच डरबन में खेला गया था, जिसमें तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने मैच को 11 रन से जीता था। वहीं, जोहानसबर्ग में हो रहे मैच में तिलक के बल्ले से 120* रन आए।
4. संजू सैमसन
संजू सैमसन का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले मैच में सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया था। इसके बड़ा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले मैच में भी शतक जड़ा था। टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले सैमसन भारत के पहले बल्लेबाज हैं।
3. फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर, 2023 में किया था। पहला शतक उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में लगाया था, जिसमें उनके बल्ले से 56 गेंदों में 109* रन आए थे। इसके बाद साल्ट ने अगले मैच में 119 रन बनाए थे।
2. राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाजी राइली रूसो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पहला शतक 7 अक्टूबर, 2022 को भारत के खिलाफ खेले मैच में लगाया था, जो कि इंदौर में खेला गया था। उस मैच में रूसो ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने लगातार दूसरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था, जिसमें उनके बल्ले से 109 रन आए थे।
1. गुस्ताव मैक्योन
टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज फ्रांस के गुस्ताव मैक्योन हैं। उन्होंने पहला शतक स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ बनाया था, तब उन्होंने 109 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शतक नॉर्वे के विरुद्ध बनाया था।
Post a Comment