बीसीसीआई ने बनाया मास्टरप्लान, वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 से भी होगी हार्दिक पंडया की छुट्टी, तैयार बैठा है ये खिलाड़ी

 


वनडे विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद से ही हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए वनडे नहीं खेला है। वहीं टेस्ट क्रिकेट तो पांड्या ने आखिरी बार साल 2018 में खेला था। अब बीसीसीआई जिस तरह से प्लान बना रही है, उससे नजर आ रहा है कि जल्द ही पांड्या को टी20आई फॉर्मेट से भी बाहर किया जा सकता है। उनकी एक गलती अब पूरा करियर लेकर ही डूब जाएगी।

भारतीय टीम लंबे समय से एक ऐसा तेज गेंदबाजी आलरांउडर का तलाश कर रही है। जोकि स्टार Hardik Pandya को रिप्लेस करने का दम रखता हो। इसी तलाश में चयनकर्ताओं ने विजय शंकर, शिवम दूबे और वेंकटेश अय्यर को मौका दिया, लेकिन तीनों ही खिलाड़ी पांड्या को रिप्लेस करने में सफल नहीं रहे। शिवम दूबे अब टी20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आते हैं। जिसके बाद इस खोज में रूकावट आ गई थी।

अब बीसीसीआई ने इस खोज को लेकर एक नया मास्टरप्लान बना लिया है। जिसके कारण ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में पहली बार नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का मौका दिया गया। जहाँ पर उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। जिसकी वजह से ही अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

2 खिलाड़ियों को तैयार करना चाह रही है बीसीसीआई

नीतीश कुमार रेड्डी को टीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार मौका देना चाहती है। वहीं टी20 फॉर्मेट में Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट के रूप में अब रमनदीप सिंह को देखा जा रहा है। जिन्होंने हाल में ही इंडिया ए टीम के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।

जिसके कारण ही अब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन गए हैं। इस मास्टरप्लान को देखकर साफ हो गया है कि पांड्या अब एक और गलती करेंगे तो उनको टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम अब रमनदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी में अपना भविष्य देख रही है।

0/Post a Comment/Comments