टीम इंडिया की ‘ना’ के बाद पाकिस्तान ने दिया करारा जवाब, 2025 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा पड़ोसी मुल्क

Champions Trophy 2025 : आईसीसी का अगला टूर्नामेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। पिछले कुछ महीनों से यह सवाल बना हुआ था की भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आएगी अथवा नहीं। अब जाकर ऐसी खबरें सामने आई है की टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नही करेगी। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बड़ा फैसला ले सकती है।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का टूअर नहीं करेगी, फैंस द्वारा सी तरह की खबरें सामने आ रही है। यह खबर सामने आने के बाद से ही क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। टीम इंडिया ने इससे पहले एशिया कप 2023 में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ट्रैवल करने से मना किया था।

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के साथ ही विमेन्स क्रिकेट विश्व कप 2025 का भी आयोजन किया जाना है। महिला विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है, ऐसे में अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर देती है तो पकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में महिला टीम तथा एशिया कप 2025 में पुरुष टीम को भारत भेजने से मना कर सकती है।

इस तरह खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, हालांकि टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान ट्रैवल न करने की खबर के बाद यह कहा जा रहा है की एशिया कप 2023 की तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है।

भारत के मुकाबले समेत सेमीफाइनल, फाइनल मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित किए जा सकते है, जबकि अन्य मुकाबलें पाकिस्तान में खेले जा सकते है। वहीं दूसरा ऑप्शन यह कहा जा रहा है की सभी मैच श्रीलंका, दुबई अथवा साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किए जा सकते है।

0/Post a Comment/Comments