खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत अचानक से चमक गई है. पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टी20 टीम में जगह मिल गई है. पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की सम्भावित 28 सदस्यीय टीम में जगह दिया गया है.
गौरतलब है कि इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लीग मैच 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेले जायेंगे, वहीं टूर्नामेंट का नॉक आउट मैच 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच खेला जायेगा.
Prithvi Shaw को मुंबई ने दिखा दिया था रणजी टीम से बाहर का रास्ता
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक समय भारतीय टीम का अगला सचिन और सहवाग माना जाता था. पृथ्वी शॉ में फैंस को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की छवि एक साथ नजर आती थी, लेकिन इसी बीच खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में काफी रन बनाया, फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में मौका नही दिया.
इसी के साथ मुंबई की रणजी टीम से उन्हें अभी हाल ही में बाहर कर दिया गया था. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बाहर किए जाने के पीछे एक बार फिर उनकी फिटनेस ही राह में रोड़ा बनी थी. हालांकि अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से एक बार फिर बुलावा आया है. ऐसे में उनके करियर को एक बार फिर वापस शुरू होने का मौका मिल गया है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का हमेशा ही किसी न किसी विवाद में नाम सामने आता है और यही वजह है कि उन्हें उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस बार रिटेन न करने का फैसला किया है. रिटेन और रिलीज लिस्ट आने से ठीक पहले ही पृथ्वी शॉ को रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.
Prithvi Shaw का करियर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 339 तो वनडे में 189 रन बनाए हैं. टेस्ट के 9 पारियों में उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 58 फर्स्ट क्लास मैचों की 102 पारियों में 46 की औसत से 4556 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 13 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं.
वहीं अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो 65 मैचों में उन्होंने 55.72 की औसत से 3399 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 में इस खिलाड़ी ने 108 मैचों में 25.28 के औसत से 2705 रन बनाए हैं, टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. भारत के लिए उन्होंने 1 टी20 खेला, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला.
मुंबई की संभावित टीम
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान
Post a Comment