बीसीसीआई के सचिव Jay Shah जल्द ही आईसीसी के चैयरमैन बनने वाले हैं। जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई का पद छोड़ना पड़ेगा। हालांकि अब इस फैसले को कुछ फैंस साजिश की तरह से भी देख रहे हैं। बीसीसीआई के एक नियम से बचने के लिए ही जय शाह ने आईसीसी में जाने का फैसला किया है। जिससे वो अगले 25 सालों तक BCCI पर राज करते रहेंगे।
भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र Jay Shah लंबे समय से बीसीसीआई के सचिव की भूमिका में निभा रहे हैं। वो पहली बार अक्टूबर 2019 में इस पद पर बैठे थे। जिसके बाद उनका कार्यकाल दिसंबर 1, 2024 को खत्म हो रहा है। इसके साथ ही वो साल 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन भी थे।
अब इन दोनों पदो को छोड़कर जय शाह ने आईसीसी के चैयरमैन पद को संभालने का फैसला किया है, जिसे अब बड़ी साजिश बताया जा रहा है। दरअसल लोढ़ा कमेटी के रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई के नियम में बड़ा बदलाव हुआ था।
जिसके अनुसार लगातार 6 साल तक ही कोई भी व्यक्ति बीसीसीआई में कोई पद संभाल सकता है। उसके बाद उसे 3 साल के कूलिंग पीरियड में जाना पड़ेगा। अगर Jay Shah आईसीसी में नहीं जाते तो उन्हें 3 साल बीसीसीआई से बाहर जाना पड़ता। अब वो 3 साल के लिए बीसीसीआई से बाहर भी चले जायेंगे और क्रिकेट की दुनिया में भी बने रहेंगे।
आईसीसी के वापसी के बाद जय शाह बनेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष
बतौर आईसीसी अध्यक्ष 3 साल का कार्यकाल खत्म करने के बाद जब Jay Shah दोबारा आईसीसी चैयनमैन बनने का पूरा प्रयास करेंगे। जिसमें वो अपने दबदबे के कारण बेहद आसानी से सफल भी हो सकते हैं। ऐसे में 6 सालों के 2 कार्यकाल खत्म होने के बाद जब Jay Shah वापस बीसीसीआई में लौटेंगे तो कोई भी नियम उनकी इंट्री को रोक नहीं पाएगा।
अगर इसी तरह से जय शाह फैसला लेते रहें तो अगले 25 सालों तक क्रिकेट की दुनिया में राज करते रहेंगे। क्रिकेट के फैंस अब जाकर बीसीसीआई सचिव के इस मास्टरप्लान को समझने में सफल हुए हैं।
Post a Comment