बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारी कर रही है। जिसमें सबसे बड़ा झटका यह है कि पहले टेस्ट मैच में कप्तान Rohit Sharma मौजूद नहीं रहेंगे। जिसके कारण ही अब उनके रिप्लेसमेंट की तलाश हो रही है। फिलहाल अगर चुने गए खिलाड़ियों पर नजर डाले तो 3 नाम सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 नाम
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma परिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए कई नाम आगे आ रहे हैं। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जाकर अपनी परीक्षा भी दी है। इन खिलाड़ियों के पास सेलेक्ट होने के लिए अपनी वजह है।
केएल राहुल
साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना डेब्यू करने वाले केएल राहुल पर एक बार फिर से सबकी नजरें रहने वाली है। केएल राहुल अभी हाल तक नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें Rohit Sharma के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है।
टीम बतौर सलामी बल्लेबाज उनके अनुभव का अब इस्तेमाल करना चाहती है। वो बतौर सलामी बल्लेबाज खुद को तैयार कर सके, इसी लिए उन्होंने इंडिया ए टीम का भी हिस्सा बनाया गया था।
शुभमन गिल
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराया था, तो उस समय शुभमन गिल टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेल रहे थे।
इसके साथ ही उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जिसके कारण ही अब कप्तान Rohit Sharma के गैरमौजूदगी में फिर से उन्हें सलामी बल्लेबाज बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। टीम इंडिया पहले मुकाबले में अपना पूरा जोर लगाना चाहती है।
अभिमन्यु ईश्वरन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें Rohit Sharma के बैकअप खिलाड़ी के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को ही मौका दिया गया था। हालांकि कम अनुभव होने के कारण फिलहाल वो इस रेस में नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं।
पिछले कुछ में उनके शानदार प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो अभिमन्यु ईश्वरन को भी प्लेइंग 11 में जगह दिया जा सकता है। ईश्वरन के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका है। वो कई बार इंडिया ए के लिए विदेशी दौरा कर चुके हैं। जोकि उनके पक्ष में भी जा सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं।
Post a Comment