Ricky Ponting 3 big predictions ahead of Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर तैयारियां जोर से चल रही हैं। इस सीरीज से पहले खूब बयानबाजी भी हो रही है जिससे कि भारत पर दबाव बनाया जा सके। ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी लगातार बयान दे रहे हैं और इस सीरीज को लेकर माहौल बना रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस सीरीज को लेकर तीन बड़ी भविष्यवाणियां कर दी हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में जीत की भविष्यवाणी कर दी है। आइए जानते हैं पोंटिंग ने क्या-क्या कहा।
ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा सीरीज - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू के नए एपिसोड में होस्ट संजना गणेशन के साथ बात करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में क्लीन स्वीप और मोहम्मद शमी के नहीं होने से अब भारत का सीरीज में अच्छा कर पाना मुश्किल है। पोंटिंग ने ये जरूर कहा कि भारत पूरे दौरे पर एक टेस्ट तो जीत सकता है, लेकिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत पांच में से एक टेस्ट तो जीत ही लेगा। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब काफी संतुलित दिख रही है। टीम काफी अनुभवी भी है और हमें ये भी पता है कि उन्हें घर में हरा पाना कितना कठिन है। मैं 3-1 की भविष्यवाणी करूंगा।"
सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट के लिए भी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
आगामी सीरीज में कौन सा बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाएगा इस बात पर पोंटिंग थोड़ी मुश्किल में दिखे, लेकिन इसके लिए उन्होंने दो खिलाड़ियों का नाम लिया है। पोंटिंग ने ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ दोनों का नाम लिया है।
पोंटिंग ने कहा, "सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मैं स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत का नाम लेना चाहूंगा। मुझे लगता है कि स्मिथ को ओपनिंग से हटाकर फिर से नंबर चार पर लाना उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। ऋषभ संभवतः मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे जब गेंद की चमक जा चुकी होगी और वह नरम भी हो चुकी होगी।"
गेंदबाजी में पोंटिंग ने जोश हेजलवुड के सबसे अधिक विकेट लेने की भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पूरे पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे।
Post a Comment