शुभमन गिल को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs AUS 1st Test में टीम इंडिया का बन सकते हैं हिस्सा


 AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के यंग स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। उनके अंगूठे में इंजरी हुई है जिस वज़ह से वो शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

23 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल पर्थ टेस्ट में चोटिल शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं। आपको बता दें कि ध्रुव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने दो इनिंग में 74 की औसत से 148 रन ठोके थे।

इतना ही नहीं, ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए अब तक 3 टेस्ट की चार पारियों में लगभग 63 की औसत से 190 रन ठोक चुका है। ऐसे में ये साफ है कि वो काबिल है और शुभमन गिल की रिप्लेसमेंस बन सकते हैं।

साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)

इस लिस्ट में बाएं हाथ के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन भी शामिल हैं। गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साईं को ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए कहा गया है। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें पर्थ टेस्ट के लिए शुभमन गिल की जगह पिक किया जाए।

आपको बता दें कि साईं ने घरेलू टूर्नामेंट्स और आईपीएल में धमाकेदार बैटिंग करके खुद को साबित किया है। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 मैचों की 47 इनिंग में लगभग 42 की औसत से 1948 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में हो सकता है उन्हें इंडियन टेस्ट जर्सी पहनने का भी मौका मिला।

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को भी शुभमन गिल की रिप्लेसमेंट बनने का मौका मिल सकता है। खबरों की मानें तो साईं सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी ऑस्ट्रेलिया में रोका जा सकता है।

गौरतलब है कि पडिक्कल भी ऑस्ट्रेलिया ए के अनौपचारिक टेस्ट मुकाबलों के लिए इंडिया ए का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 2 मैचों की 4 इनिंग में 37.75 की औसत से 151 रन बनाए। ऐसा करके वो सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। टीम इंडिया के लिए वो एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने एक इनिंग खेलते हुए 65 रन बनाए थे।

0/Post a Comment/Comments