मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह से टूटा इन 3 खिलाड़ियों का दिल, नम आंखों से कर दिया संन्यास का ऐलान

 


Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने कई चौंकाने वाली खरीदारियां की। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर क्रमशः लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया। मगर इनके अलावा कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे, जिसके बाद माना जा रहा है कि वे जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ये दिग्गज रहे अनसोल्ड

1.डेविड वार्नर:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। मगर उन्होंने आईपीएल समेत अन्य फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखने का फैसला लिया। इसी क्रम में उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में नाम रजिस्टर किया, लेकिन पहले दिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। 2 करोड़ की बेस प्राइज वाली वार्नर पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में माना जा रहा है कि वे आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।

2.पीयूष चावल:

पीयूष चावल आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। मगर आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में उनपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा था। मगर किसी ने भी उन्हें इतनी कीमत के काबिल नहीं समझा। यही वजह है कि निराश पीयूष अब क्रिकेट को पूरी तरह से गुडबाय बोल सकते हैं।

3. देवदत्त पडीक्कल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में देवदत्त पडीक्कल ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मगर मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में उन्हें निराशा झेलनी पड़ी। उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया। इसके अलावा उनका ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। ऐसे में वे टी20 क्रिकेट को पूरी तरह से पीछे छोड़ रेड टेस्ट प्रारूप में फोकस करने का फैसला ले सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments