पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर गलती से भी नहीं देंगे मौका

 


Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि पहला टेस्ट खत्म होते ही हेड कोच गौतम गंभीर इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। जिसकी वजह इन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जिनकी टीम इंडिया (Team India) से होने वाली है छुट्टी।

ये 3 खिलाड़ी होंगे Team India से बाहर 

1. देवदत्त पडीक्कल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहे पहले मैच में देवदत्त पडीक्कल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। आपको बता दें, पडीक्कल टीम इंडिया (Team India) की ओर से पहली इनिंग में शून्य पर आउट हो गए। वही उनकी दूसरी इनिंग की बात करें तो वह 25 रन बना कर पवेलियन लौट गए। अब ऐसे में माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को आगे मैचों में मौका नहीं देंगे। 

2. ध्रुव जुरेल 

पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने पहली इनिंग में मात्र 11 रन बनाए। वही दूसरी इनिंग की बात करे तो जुरेल 1 रन बना कर वापस चलते बने। जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर आगे मैचों में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं देंगे। 

3.रविचंद्रन अश्विन

वाशिंगटन सुन्दर की बात करें तो पर्थ टेस्ट में उन्हें रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया गए है। लेकिन वे भी पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खराब प्रदर्शन के चलते खराब प्रदर्शन के कारण सुंदर आने वाले टेस्ट मैचों में सुंदर टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो सकते है। स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के टीम में खेलते दिखाई दे रहे वाशिंगटन सुन्दर ने भी दोनों पारियों में मात्र 4 और 29 रन बनाए हैं।

0/Post a Comment/Comments